1 प्रथम भारत-मध्य एवशया वाताव (1st India-Central Asia Dialogue) सुर्थियों में क्ट्यों? हाल ही में भारत के ववदेश मंत्री की सह-ऄध्यक्षता में प्रथम भारत-मध्य एवशया वाताव का अयोजन ईय बेदकस्तान के समरकं द में दकया गया। सम्मेलन के प्रमुख डबदु आस मंवत्रस्तरीय सम्मेलन में ऄिगावनस्तान, दकर्थगज़ गणतंत्र, तावजदकस्तान, तुकव मेवनस्तान तथा कज़ािस्तान के ववदेश मंवत्रयों ने भाग वलया था। भारत ने भू-अबद्ध ऄिगावनस्तान में भारतीय वस्तुओं की अवाजाही हेतु भारत और इरान द्वारा संयुक्त रूप से संचावलत चाबहार बंदरगाह पररयोजना मेंभाग लेने हेतु मध्य एवशयाइ गणतंत्रों (CAR) https://youtu.be/tyLiquCoP8s को अमंवत्रत दकया है। भारत द्वारा अर्थथक और नीवतगत मुद्दों पर बेहतर समन्वय हेतुएक क्षेत्रीय ववकास समूह के गठन का प्रस्ताव भी प्रस्तुत दकया गया। भारत ने मध्य एवशया के भू-अबद्ध देशों के साथ एयर कॉररडोसव के वनमावण हेतु एक वाताव भी प्रस्ताववत की है। मुययतः पादकस्तान (जो स्थलीय व्यापार पर वनयंत्रण रखता है) द्वारा ईत्प्पन्न समस्याओं सेबचने हेतु भारत और वववभन्न ऄिगान शहरों के मध्य भारतीय वस्तुओं एवं शीघ्र नष...