Skip to main content

ऄंतरराष्ट्रीय संबंध (International Relations)

1 प्रथम भारत-मध्य एवशया वाताव (1st India-Central Asia Dialogue) सुर्थियों में क्ट्यों? हाल ही में भारत के ववदेश मंत्री की सह-ऄध्यक्षता में प्रथम भारत-मध्य एवशया वाताव का अयोजन ईय बेदकस्तान के समरकं द में दकया गया। सम्मेलन के प्रमुख डबदु  आस मंवत्रस्तरीय सम्मेलन में ऄिगावनस्तान, दकर्थगज़ गणतंत्र, तावजदकस्तान, तुकव मेवनस्तान तथा कज़ािस्तान के ववदेश मंवत्रयों ने भाग वलया था।  भारत ने भू-अबद्ध ऄिगावनस्तान में भारतीय वस्तुओं की अवाजाही हेतु भारत और इरान द्वारा संयुक्त रूप से संचावलत चाबहार बंदरगाह पररयोजना मेंभाग लेने हेतु मध्य एवशयाइ गणतंत्रों (CAR) https://youtu.be/tyLiquCoP8s को अमंवत्रत दकया है।  भारत द्वारा अर्थथक और नीवतगत मुद्दों पर बेहतर समन्वय हेतुएक क्षेत्रीय ववकास समूह के गठन का प्रस्ताव भी प्रस्तुत दकया गया।  भारत ने मध्य एवशया के भू-अबद्ध देशों के साथ एयर कॉररडोसव के वनमावण हेतु एक वाताव भी प्रस्ताववत की है। मुययतः पादकस्तान (जो स्थलीय व्यापार पर वनयंत्रण रखता है) द्वारा ईत्प्पन्न समस्याओं सेबचने हेतु भारत और वववभन्न ऄिगान शहरों के मध्य भारतीय वस्तुओं एवं शीघ्र नष्ट होने वाले पदाथों के पररवहन हेतु पहले से ही एयर कॉररडोसव का प्रयोग दकया जा रहा है। भारत और मध्य एवशया  भारत पांच मध्य एवशयाइ राष्ट्रों को मान्यता प्रदान करने वाले सववप्रथम देशों में से एक था। 1990 के दशक में आनके सोववयत संघ से पृथक होने के पश्चात् भारत द्वारा आन देशों के साथ राजनवयक संबंध स्थावपत दकए गए थे। भारत द्वारा वतवमान में मध्य एवशयाइ देशों को आसके ‘ववस्ताररत और रणनीवतक पड़ोस’ के भाग के रूप में मान्यता प्रदान की गयी है।  वतवमान में आन मध्य एवशयाइ गणतंत्रों का भारत के साथ व्यापार के वल 2 वबवलयन डॉलर का है। यह चीन के साथ 50 वबवलयन डॉलर व्यापार की तुलना में ऄत्प्यटप है। ज्ञातव्य है दक चीन ने आन देशों को ऄपने वसटक रोड आकोनॉवमक बेटिं (SREB) पहल के महत्प्वपूणव भाग का दजाव ददया है। मध्य एवशया का महत्त्व  रणनीवतक ऄववस्थवत: आन देशों की भौगोवलक ऄववस्थवत ने आन्हें एवशया के वववभन्न क्षेत्रों तथा यूरोप और एवशया के मध्य एक सेतु के रूप में स्थावपत कर ददया है। इरान के साथ चाबहार समझौते ने पादकस्तान की ईपेक्षा करते हुए भारत और मध्य एवशया के मध्य नए व्यापाररक मागों का सृजन दकया है। o भारत का एकमात्र ववदेशी सैन्य बेस तावजदकस्तान के िरखोर में वस्थत है, वजसका पररचालन भारतीय वायु सेना और तावजक वायु सेना द्वारा दकया जा रहा है। ये मध्य एवशयाइ गणतंत्र चीन, ऄिगावनस्तान, रूस और इरान के साथ ऄपनी सीमा साझा करते हैं। तावजदकस्तान, पाक ऄवधकृ त कश्मीर (PoK) के वनकिं वस्थत है।  उजाव सुरक्षा: मध्य एवशया के देश महत्प्वपूणव खवनज संसाधनों और हाआड्रोकाबवनों से सम्पन्न हैं तथा भौगोवलक रूप से भारत के वनकिं हैं। ईदाहरणाथवo कज़ािस्तान, यूरेवनयम का सबसे बड़ा ईत्प्पादक है तथा यहााँ ववशाल गैस और तेल भंडार भी मौजूद हैं। o दकर्थगस्तान के साथ-साथ ईय बेदकस्तान भी स्वणव का एक महत्प्वपूणव क्षेत्रीय ईत्प्पादक देश ह

Comments

Popular posts from this blog

करेंट अफेयर्स : टेस्ट

1 .इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये: यह संयुक्त राष्ट्र संघ के बाद दूसरी सबसे बड़ी अंतर-सरकारी संस्था है। भारत OIC के पर्यवेक्षक देशों में से एक है। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? A केवल 1 B केवल 2 C 1 और 2 दोनों D न तो 1 और न ही 2   click here for answer 2 . प्रधानमंत्री जी-वन योजना के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये: इसे देश में 2G इथेनॉल क्षमता निर्मित करने हेतु एक उपकरण के रूप में लॉन्च किया जा रहा है। सेंटर फॉर हाई टेक्नोलॉजी (CHT) इस योजना के लिये कार्यान्वयन एजेंसी होगी। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? A केवल 1 B केवल 2 C 1 और 2 दोनों D न तो 1 और न ही 2     click here for answer 3. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये: सरकार ने 2022 तक पेट्रोल में 10% इथेनॉल सम्मिश्रण किये जाने का लक्ष्य रखा है। तीसरी पीढ़ी के जैव ईंधन शैवाल से प्राप्त होते हैं। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? A केवल 1 B केवल 2 C 1 और 2 द

Delhi declaration

G20 Summit: The announcement is significant as the deliberations on the Delhi declaration were clouded by the different positions on Russia-Ukraine war Prime Minister Narendra Modi at the Session-2 on 'One Family' during the G20 Summit 2023 at the Bharat Mandapam Prime Minister Narendra Modi at the Session-2 on 'One Family' during the G20 Summit 2023 at the Bharat Mandapam G20 Summit: PM Modi announced on Saturday that the leaders of G20 countries have reached a consensus on New Delhi G20 Leaders Declaration. The announcement is significant as the deliberations on the Delhi declaration were clouded by the different positions on Russia-Ukraine war. Here's the full text of the New Delhi G20 Leaders Declaration: Preamble 1. We are One Earth, One Family, and we share One Future. 2. We, the Leaders of the G20, met in New Delhi on 9-10 September 2023, under the theme ‘Vasudhaiva Kutumbakam’. We meet at a defining moment in history where the decisions we make now will dete

पाकिस्तान से छिना मोस्ट फेवर्ड नेशन क्लॉज का द्रजा। जानिए आखिर है क्या

क्या है सबसे ज्यादा फेवरेट नेशन क्लॉज मोस्ट फेवर्ड नेशन (एमएफएन)   का दर्जा कब दिया गया? मोस्ट फेवर्ड नेशन (एमएफएन)  क्या है? दरअसल एमएफएन (एमएफएन)  का मतलब है मोस्ट फेवर्ड नेशन, यानी सर्वाधिक तरजीही देश. विश्‍व व्‍यापार संगठन और इंटरनेशनल ट्रेड नियमों के आधार पर व्यापार में सर्वाधिक तरजीह वाला देश (एमएफएन) का दर्जा दिया जाता है. एमएफएन का दर्जा मिल जाने पर दर्जा प्राप्त देश को इस बात का आश्वासन रहता है कि उसे कारोबार में नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा. भारत 01 जनवरी 1995 को विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) का सदस्य बना था. डब्ल्यूटीओ बनने के साल भर बाद भारत ने पाकिस्तान को वर्ष 1996 में मोस्ट फेवर्ड नेशन (एमएफएन)  का दर्जा दिया था लेकिन पाकिस्तान की ओर से भारत को ऐसा कोई दर्जा नहीं दिया गया था . मोस्ट फेवर्ड नेशन (एमएफएन)   का दर्जा लेने की प्रक्रिया: बता दें कि विश्व व्यापार संगठन के आर्टिकल 21बी के तहत कोई भी देश उस सूरत में किसी देश से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले सकता है जब दोनों देशों के बीच सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर विवाद उठ गया हो. हालांकि इसके लिए तमाम शर्तें पूर