भारत में सबसे पहले किस बैंक की स्थापना की गई— बैंक ऑफ हिंदुस्तान ● बैंक ऑफ हिंदुस्तान की स्थापना कब की गई— 1770 ● बैंक ऑफ बंगाल की स्थापना कब की गई— 1806 ● बैंक ऑफ बांबे की स्थापना कब की गई— 1840 ● बैंक ऑफ मद्रास की स्थापना कब की गई— 1843 ● बैंक ऑफ मद्रास, बैंक ऑफ बांबे व बैंक ऑफ बंगाल को आपस में विलय करके किस बैंक की स्थापना की गई— इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया ● इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना कब की गई— 1921 ● इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया का राष्ट्रीयकरण कब किया गया— 1955 ● इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया को नया नाम क्या दिया गया— भारतीय स्टेट बैंक ● इलाहाबाद बैंक की स्थापना कब की गई— 1865 ● भारतीयों द्वारा संचालित पहला बैंक कौन-सा था— अवध कॉमर्शियल बैंक ● अवध कॉमर्शियल बैंक की स्थापना कब की गई थी— 1881 ● पूर्णरूपेण भारतीयों का पहला बैंक कौन-सा था— पंजाब नेशनल बैंक ● भारतीय रिजर्व बैंक ने कार्य करना कब शुरू किया— 1 अप्रैल, 1935 ● भारतीय बैंकिंग अधिनियम पारित कब किया गया— 1949 ● 6 बड़े व्यावसायिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब किया गया— 1980 ● भारतीय रिजर्व बैंक की दूसरी अनुसूची में ...