Skip to main content

Sittwe port


India after Chabahar Port in Iran is all set to take over operations of Myanmar's Sittwe Port that will enable to counter-balance China's BRI in the Indo-Pacific region.
In a written reply to a question in Rajya Sabha, Minister of state for Shipping, Road transport and chemical & fertilizer Mansukh L Mandaviya informed that the "infrastructure at Sittwe Port in Myanmar, constructed with India’s assistance, is ready for operation."
The construction of Sittwe Port is part of the Kaladan multi-modal transit transport project and its objective is to create a multi-modal sea, river and road transport corridor for shipment of cargo from the eastern ports of India to Myanmar through Sittwe port as well as to north-eastern part of India via Myanmar.
The approved construction cost of Sittwe Port and Inland Water Terminals at Sittwe and Paletwa is Rs. 517.29 crore.
India and Myanmar signed a bilateral Memorandum of Understanding (MoU) on 22nd October, 2018 for operationalisation of the port at Sittwe and Inland Water Transport (IWT) Terminals at Sittwe and Paletwa. Once fully operational, the project would encourage investment and trade and also open up alternate routes for connectivity to India’s north-east region.
The development comes even as India took over the operations of a part of Shahid Beheshti Port, Chabahar in Iran during the Chabahar Trilateral Agreement meeting that was held on December 24th, 2018.
The heads of Indian, Iranian and Afghanistan delegation jointly inaugurated the office of the Indian SPV - India Ports Global Chabahar Free Zone (IPGCFZ) at Chabahar. The physical take-over of the terminal area, cargo handling equipment and Office building was completed by December, 29th last year.
Commercial operations began at IPGCFZ with the arrival of a vessel. A Cyprus registered bulk carrier had arrived at Chabahar with 72458 MT of corn cargo. The vessel MV MACHERAS berthed at the terminal a few days back on December 30th.
According to the ministry of shipping, "this step marks the beginning of a long journey. India has written history with its engagement in Chabahar and is now leading the regional cooperation and joint efforts to support landlocked Afghanistan."
Interestingly, this is the first time India will be operating a port outside its territories. India started interacting with Iran on Chabahar Port around 2003 but a major push was received in the second half of 2014, resulting in the signing of an MOU between the two countries for the development of Chabahar Port in May 2015.
This MOU translated into a formal 10-year contract for equipping and operating the Chabahar Port, which was executed on May 23rd, during Prime Minister Narendra Modi’s visit to Tehran.
The US has already provided a wavier to India on the port as well as the railway line from the port to Afghan, after Delhi stood firm on its engagement with Tehran

   


Comments

Popular posts from this blog

करेंट अफेयर्स : टेस्ट

1 .इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये: यह संयुक्त राष्ट्र संघ के बाद दूसरी सबसे बड़ी अंतर-सरकारी संस्था है। भारत OIC के पर्यवेक्षक देशों में से एक है। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? A केवल 1 B केवल 2 C 1 और 2 दोनों D न तो 1 और न ही 2   click here for answer 2 . प्रधानमंत्री जी-वन योजना के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये: इसे देश में 2G इथेनॉल क्षमता निर्मित करने हेतु एक उपकरण के रूप में लॉन्च किया जा रहा है। सेंटर फॉर हाई टेक्नोलॉजी (CHT) इस योजना के लिये कार्यान्वयन एजेंसी होगी। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? A केवल 1 B केवल 2 C 1 और 2 दोनों D न तो 1 और न ही 2     click here for answer 3. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये: सरकार ने 2022 तक पेट्रोल में 10% इथेनॉल सम्मिश्रण किये जाने का लक्ष्य रखा है। तीसरी पीढ़ी के जैव ईंधन शैवाल से प्राप्त होते हैं। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? A केवल 1 B केवल...

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी चर्चा में क्यों? 23 दिसंबर, 2018 को भारत ने परमाणु क्षमता संपन्न लंबी दूरी की इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (Inter Continental Ballistic Missile) अग्नि- IV का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। प्रमुख बिंदु सतह-से-सतह पर मार करने वाली इस सामरिक मिसाइल का परीक्षण डॉ. अब्दुल कलाम द्वीप पर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (Integrated Test Range-ITR) के लॉन्च कॉम्प्लेक्स-4 से किया गया। इस द्वीप को पहले व्हीलर द्वीप (Wheeler Island) के नाम से जाना जाता था। मोबाइल लॉन्चर के ज़रिये लॉन्च किये गए इस मिसाइल के उड़ान प्रदर्शन की ट्रैकिंग और निगरानी रडार, ट्रैकिंग सिस्टम और रेंज स्टेशन से की गई। अग्नि- IV मिसाइल का यह 7वाँ परीक्षण था। इससे पहले मिसाइल का परीक्षण 2 जनवरी, 2018 को भारतीय सेना के रणनीतिक बल कमान (strategic force command -SFC) ने इसी बेस से किया था। अग्नि- I, II, III और पृथ्वी जैसी बैलिस्टिक मिसाइलें सशस्त्र बलों के शस्त्रागार में पहले से ही शामिल हैं जो भारत को प्रभावी रक्षा क्षमता प्रदान करती हैं। अग्नि-IV की विशेषताएँ स्वदेशी तौर पर विकसित व ...

पाकिस्तान से छिना मोस्ट फेवर्ड नेशन क्लॉज का द्रजा। जानिए आखिर है क्या

क्या है सबसे ज्यादा फेवरेट नेशन क्लॉज मोस्ट फेवर्ड नेशन (एमएफएन)   का दर्जा कब दिया गया? मोस्ट फेवर्ड नेशन (एमएफएन)  क्या है? दरअसल एमएफएन (एमएफएन)  का मतलब है मोस्ट फेवर्ड नेशन, यानी सर्वाधिक तरजीही देश. विश्‍व व्‍यापार संगठन और इंटरनेशनल ट्रेड नियमों के आधार पर व्यापार में सर्वाधिक तरजीह वाला देश (एमएफएन) का दर्जा दिया जाता है. एमएफएन का दर्जा मिल जाने पर दर्जा प्राप्त देश को इस बात का आश्वासन रहता है कि उसे कारोबार में नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा. भारत 01 जनवरी 1995 को विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) का सदस्य बना था. डब्ल्यूटीओ बनने के साल भर बाद भारत ने पाकिस्तान को वर्ष 1996 में मोस्ट फेवर्ड नेशन (एमएफएन)  का दर्जा दिया था लेकिन पाकिस्तान की ओर से भारत को ऐसा कोई दर्जा नहीं दिया गया था . मोस्ट फेवर्ड नेशन (एमएफएन)   का दर्जा लेने की प्रक्रिया: बता दें कि विश्व व्यापार संगठन के आर्टिकल 21बी के तहत कोई भी देश उस सूरत में किसी देश से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले सकता है जब दोनों देशों के बीच सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर विवाद उठ गया हो...