________________________________ * डेट अफेयर्स एक पंक्ति में: 04 अप्रैल 2019 * _______________________________ • वह राज्य में 32 साल बाद आंशिक रूप से अफस्पा को हटा दिया गया- अरुणाचल प्रदेश • ब्रिटिश विकास बैंक ने 2019-20 के लिए जिस देश की जीडीपी विकास दर के अनुमान को भुकर 7.2 प्रतिशत किया- भारत • भारतीय सेना द्वारा हाल ही में जितने दिनों में जम्मू-कश्मीर के लेह में सिन्धु नदी पर सबसे लम्बे सस्पेंशन पुल का निर्माण किया गया -40 • केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने मार्च 2019 में जितने मूल्य निर्धारण के लिए सहमति (एपीए) पर हस्ताक्षर किए हैं, -18 • हाल ही में वह देश जिसने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'जायद मेडल' से नवाजने का फैसला किया है- संयुक्त अरब अमीरात • वह देश जहां 5 जी नेटवर्क वर्ल्ड में सबसे पहले लॉन्च होगा - दक्षिण कोरिया • वह संस्थान जिसने हाल ही में e कैंची एंजाइम की खोज की है - केंद्र सेलुलर और मॉलिक्यूलर बायोलॉजी के लिए है • रिलायंस जियो ने हाल ही में चैटबोट बनाने वाली जिस कंपनी का अधिग्रहण किया उसका नाम है...